बलिया : महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह के कार्यक्रम का रूपरेखा जारी


जनपद में आज धूमधाम से मनेगा महाराजा सुहेलदेव जयंती

बलिया। प्रभारी जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया है कि बसंत पंचमी 16 फरवरी को महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह हेतु जनपद के महत्वपूर्ण शहीद स्थल एवं शहीद स्मारकों पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शहीद चौक पार्क की गरिमापूर्ण सजावट कराते हुए प्रातः 09:30 बजे तक एनएसएस, एनसीसी, सिविल डिफेंस, स्काउट गाइड, समाज समाजसेवी/स्वयंसेवी संस्थाओं आदि के वालेटीयर्स, गणमान्य नागरिकों को एकत्रित होने हेतु आमंत्रित कराएंगे। प्रातः 10 बजे से समस्त शहीद स्मारको पर मा0 मंत्रीगण, मा0 सांसदगण, मा0 विधायकगण अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानीगण/शहीदो तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजन को इस अवसर पर आमंत्रित किए जाये। पूर्वाहन 11 बजे मा0 प्रधानमंत्री जी महाराजा सुहेलदेव स्मारक के शिलान्यास कार्यक्रम में एनआईसी वेब लिंक के माध्यम से चितौरा बहराइच स्थित कार्यक्रम स्थल से जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत महाराजा सुहेलदेव जी के शौर्य एवं बलिदान पर आधारित गौरव गीत के गायन एवं वृत्तचित्र प्रदर्शन के साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन एवं मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से आशीर्वचन दिया जाएगा। सायं 04 बजे विकास भवन सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीद पर आधारित गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। सायं 05:30 बजे से शाम 06 बजे तक शहीद स्थलो, व शहीद स्मारकों पर पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रधुन तथा राष्ट्रभक्ति गीतों का बैंड वादन किया जाये।  सायं 06:30 बजे शहीद स्थलों/स्मारक पर दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया जाए तथा विद्युत झालरों एवं रंगीन प्रकाश से शहीद स्मारकों को प्रकाशन मान किया जाये।



Comments