पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल कार्यालय में विक्रेता विकास प्रदर्शनी (Vendor Development Exhibition) का आयोजन








लखनऊ 01 जनवरी 2021। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय परिसर में आज भण्डार विभाग द्वारा संरक्षा से संबंधित एवं महत्वपूर्ण सामानों के प्रदर्शन हेतु आयोजित ’विक्रेता विकास प्रदर्शनी’ का शुभारम्भ मण्डल रेल प्रबन्धन डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने किया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उददेश्य भारत सरकार के ’मेक इन इंडिया’ एवं ’ईज आफ डूइंग बिजनेस’ के निर्देशों का आधार पर भारतीय रेल में खरीदें जाने वाले अधिकृत वेंडरों की संख्या में वृद्धि करते हुए इस क्षेत्र में अधिकतम विकास करना है। इस प्रदर्शनी में उपकरणों को चित्रों के साथ उचित विनिर्देशों में प्रदर्शित करने का विशेष प्रयास यह है कि रेलवे संचालन के लिए इन संरक्षा उपकरणों की आवश्यकता होती है और सभी आइटम केवल एक या दो विक्रेताओं तक सीमित होते है। उक्त प्रदर्शनी को स्थानीय विक्रताओं द्वारा बहुत प्रभावित किया है। 

इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/प्रशासन श्री राधवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबन्धक श्री प्रगति यादव, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर (ओएण्डएफ) श्री फणीद्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री अजय प्रताप सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 





Post a Comment

0 Comments