बलिया : जिला जज मु0 सैय्यद आफताब हुसैन रिजवी ने अपने हाथों से वितरण किया मास्क व सेनेटाइजर

 








बलिया। दीवानी न्यायालय प्रांगण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निःशुल्क मास्क एवं सेनिटाइजर वितरण कार्यक्रम उद्घाटन शुक्रवार को जिला जज मु0 सैय्यद आफताब हुसैन रिजवी ने फीता काटकर किया। उन्होंने सिविल बार एवं क्रिमिनल बार एसोसिएशन को दो-दो पेटी मास्क एवं सेनिटाइजर वितरण के लिये दिये। जिला जज ने अपने हाथों से मास्क व सेनेटाइजर का वितरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिये मास्क लगाने व बार-बार सेनेटाइजर से हाथ धोने की सलाह दी। सबका सहयोग रहा सराहनीय -चंद्रभानु कार्यक्रम के पूर्व जानकारी देते हुए प्रथम अपर जनपद न्यायधीश चन्द्रभानु ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिये दीवानी न्यायालय में वादकारियों, अभिवक्ताओ, न्यायिक अधिकारियों को नियमित उपस्थिति में सेनिटाइजर कराया गया। इस महामारी में मुख्य चिकित्साधिकारी, कार्यकारी अधिकारी, नगर पालिका परिषद का योगदान सराहनीय रहा। कोविड-19 के संबंध में राज्य सरकार/केंद्र सरकार के जारी दिशा-निर्देशों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए लगातार ग्रामीण अंचलों में मॉनिटरिंग की गयी और जन सामान्य को अवगत कराया गया। मा0 उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन करते हुए किया जाता रहा है। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, वादकारियों का न्यायालय में उपस्थिति कम से कम हो। इसके लिये चार सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है।

इस अवसर पर परिवार न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रिचा वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर हरिनंदन प्रसाद, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश राय महामंत्री ओमप्रकाश चौबे व क्रिमिनल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अविरल ओझा आदि उपस्थित रहे।



Comments