बलिया : 69 हजार शिक्षक भर्ती: पुरुष अभ्यर्थियों को हुआ ऑनलाइन विद्यालय आवंटन

बलिया: 69 हजार शिक्षक भर्ती में चयनित पुरुष अभ्यर्थियों को शुक्रवार को भी ऑनलाइन विद्यालय आवंटित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा नामित डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडे व बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने स्वयं मौजूद रहकर पूरी कार्यवाही को संपन्न कराया। इससे पहले 25 जनवरी को 16 दिव्यांग एवं 27 जनवरी को 333 महिला अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया था।

विद्यालय आवंटित करने के दौरान अभ्यर्थियों को सभी ब्लॉकवार सीटों की संख्या ऑनलाइन दिखाई गई। जहां जगह खाली थी, वहां नवनियुक्त शिक्षकों ने अपनी मर्जी से स्कूल चुना। बीएसए के सामने पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई। चूंकि, ऑनलाइन माध्यम से ही विद्यालय आवंटन होना था, लिहाजा अभ्यर्थियों को भी उनकी सुविधानुसार बताए विद्यालय आवंटन हो गए। ऑनलाइन प्रक्रिया होने की वजह से कहीं भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना तक नहीं थी। पूरी पारदर्शी तरीके से विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया संपन्न हो गई। इस दौरान बेसिक शिक्षा समन्वयक नुरुल हुदा, सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments