सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान, इस तारीख तक मिल जाएगी कोरोना वैक्सीन

लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए नए प्रयोग करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में कहा कि प्रदेश में 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।

गोरखपुर में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी से कोरोना वैकसीन की उपलब्धता होगी। उन्होंने गोरखपुर में ने वकीलों के बीच ऐलान किया है कि प्रदेश में मकर संक्रांति (खिचड़ी) से कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। देश के छह जिलों में इसका ट्रायल भी शुरू हो चुका है। लखनऊ में शुक्रवार को पांच चिकित्सा संस्थानों में ड्राई रन शुरू कर दिया गया है।

इस अवसर पर सीएम ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सहयोग के लिए अधिवक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग के कारण कोरोना से जंग में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। पांच जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू होगा। इसके बाद मकर संक्रांति तक देश और प्रदेश की जनता को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी।




Comments