सर्वे में खुलासा : पीएम मोदी के बाद लोग किसे देखना चाहते हैं प्रधानमंत्री? योगी आदित्यनाथ या अमित शाह?


नई दिल्ली। साल 2020 केंद्र सरकार के लिए चुनौती पूर्ण रहा था। कोरोना महामारी ने पूरे देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया। जिसके चलते देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान उठाना पड़ा। वहीं दूसरी ओर सीमा पर चीन और पाकिस्तान अपनी नापाक साजिशों को अंजाम देता रहा। ऐसे में इन सभी चुनौती को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में कमी आना तय माना जा रहा था। इसी को लेकर इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट्स ने एक सर्वे किया है। इस सर्वे में मुताबिक देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा पहले की तरह बरकरार है। पीएम मोदी अगले प्रधानमंत्री के तौर पर अभी भी पहली पसंद बने हुए हैं। हालांकि इस सर्वे में कई चौंकानी वाली बात सामने आई है।

इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स सर्वे के अनुसार, जब लोगों से पूछा गया कि अगले प्रधानमंत्री के तौर पर किसने देखना चाहते है तो लोगों का जवाब जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम दूसरे नेताओं से ज्यादा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लोग अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं।  सर्वे के मुताबिक देश के 38 फीसदी लोग अगले प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को ही चुनना चाहते हैं।

वहीं, पीएम मोदी के बाद दूसरे नेता के तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पसंद किया है। सर्वे के अनुसार देश के 10 फीसदी लोग योगी आदित्यनाथ को अगले पीएम के तौर पर देखना चाहते हैं। जबकि अमित शाह को महज 8 फीसदी लोगों ने ही अगले प्रधानमंत्री के तौर पर अपना समर्थन दिया है।

इसके अलावा इस सर्वे में प्रधानमंत्री पद की रेस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी काफी पीछे हैं। सर्वे में 7 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को पीएम पद के लिए पसंद किया, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीएम पद के लिए 5 फीसदी लोगोंं का साथ मिला है।

साभार-news post




Post a Comment

0 Comments