बलिया। पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा मंगलवार को परिक्षेत्रीय कार्यालय, आजमगढ़ में पुलिस अधिक्षक आजमगढ़, पुलिस अधीक्षक मऊ, पुलिस अधीक्षक बलिया के साथ समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में उच्च स्तर से अपराध एवं कानून- व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्धारित बिन्दुओं पर चलाये जा रहे अभियानों मे सार्थक कार्यवाही करने एवं हत्या, लूट सहित गम्भीर प्रकृति के अपराधो की समीक्षा कर उसमे गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही एवं उनकी हिस्ट्रीशीट खोले जाने की कार्यवाही के साथ ही आगामी पंचायत चुनाव को लेकर अभी से ग्रामवार मींटिग करके सम्भावित उपद्रवी तत्वों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये।
0 Comments