बलिया : गुरू गोविन्द पुरस्कार के लिए करे आवेदन

बलिया। गरू गोविन्द राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु इस मापदण्ड़ों को पूरा करने वाले पात्र महानुभावों के प्रस्ताव उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ निर्धारित प्रारूप में स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति सहित शासन को चार प्रतियों में उपलब्ध कराये। जनपद के इच्छुक अभ्यार्थी गुरू गोवन्द एकता पुरस्कार के लिए एक सप्ताह के अन्दर अपना आवेदन पत्र कर सकते है। जिन अभ्यार्थियों का प्रस्ताव शासन को भेजना है उन्हे पुलिस अधीक्षक से व्यापक जांच कराकर उनकी संस्तुति के उपरान्त अपनी संस्तुति सहित शासन को भेजे। जिनके विरूद्व कोई अपराधिक मामला प्रचलित एवं लम्बित न हो और किसी भी अपराधिक मामले में किसी न्यायालय में उन्हें दंडित न किया गया हो।



Post a Comment

0 Comments