बलिया जनपद में धूमधाम से मनाये जायेगे गणतंत्र दिवस

 


गणतंन्त्र दिवस मनाये जाने की रूपरेखा तय

जनपद के सभी कार्यालयों में प्रातः 08ः30 बजे होगा झण्डारोहण

बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि 26 जनवरी हमारे राष्ट्रीय जीवन की अत्यन्त पुनीत तिथि है, जिसे हम भारतीय गणतंत्र दिवस के रूम में मनाते है। यह तिथि हमारे लिए प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्वतंत्रता तथा गणतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए त्याग तथा कठिन परिश्रम का संन्देश लेकर आती है।

उन्होंने कहा कि प्रातः 07 बजे से चित्तू पाण्डेय चौराहे से चन्द्रशेखर आजाद मूर्ति होकर जापलिनगंज होते हुए शहीद पार्क चौक तक स्वच्छता, मतदान एवं कोरोना (कोविड-19) से सम्बन्धित स्लोगन, बैनर व पोस्टर के साथ प्रभात फेरी निकाली जायेगी। प्रातः 07 बजे साइकिल रेस लड़को के लिए दस किमी0 एवं लड़कियो के लिए पांच किमी0 का रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें यह रेस वीर लोरिक स्टेडियम से प्रारम्भ होकर थाना बांसडीह रोड़ तक जायेगी। इस रेस के संयोजक एसडीएम सदर एवं जिला क्रीड़ाधिकारी होगें। प्रातः 08ः30 बजे सभी सरकारी भवनों पर सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठतम अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाय। झण्ड़ा अभिवादन के पश्चात संविधान में उल्लिखित संकल्प के स्मरण तथा राष्ट्रगान का गायन किया जाय। प्रातः 09ः30 बजे पुलिस परेड मैदान में पुलिस अधीक्षक के देख-रेख में परेड की सलामी शासनादेश में वर्णित व्यवस्थानुसार ली जायेगी। परेड में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा सैन्य विधवाओं/अभिभावकों को भी ससम्मान आमंत्रित किया जाय। प्रातः 10 बजे जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं में झण्डा अभिवादन तथा इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता अखण्डता, धर्म निरपेक्षता व साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जाय। बच्चों को खेल कूद व अन्य प्रतियोगिता कराया जाय। प्रातः 11ः30 बजे जिला चिकित्सालय में रोगियों को फल एवं दूध का निःशुल्क वितरण जिलाधिकारी व सीएमओ की देख-रेख मे किया जायेगा। दोपहर 12ः30 बजे जिला कारागार में बंदियो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम अधीक्षक, जिला कारागार व जिला अपराध निरोधक कमेटी श्री रामनाथ, डा0 कृष्ण कुमार के देख-रेख में होगा। दोपहर 01ः30 बजे फुटबाल प्रतियोगिता वीर लोरिक स्टेडियम में होगा। अपरान्ह 02 बजे अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद के नेतृत्व में मुहल्ला बनकटा एवं सभी मलिन बस्तियों में व्यापक साफ-सफाई का कार्य किया जायेगा। अपरान्ह 02 बजे पुलिस होमगार्ड, एनसीसी, पीआरडी के जवानो, स्काउट कृषि, विभाग, पंचायत राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, जल निगम, शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छता पर्यावरण एवं कोविड-19 व अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित बैनर, पोस्टर व झांकी के साथ रूट मार्च किया जायेगा। अपरान्ह 04 बजे सार्वजनिक सभा टाउन हाल में होगी।



Post a Comment

0 Comments