लखनऊः 3 जनवरी 2021। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 68 मार्गों के चालू कार्यों हेतु रू०25 करोड़ 35 लाख 40 हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन ,लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश में विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि वह निर्गत की गई धनराशि का उपयोग 31 मार्च 2021 तक कराना सुनिश्चित करें तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को 30 अप्रैल 2021तक हर हाल में उपलब्ध करा दिया जाए।
गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा पूर्व में ही निर्देशित किया है कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हाल में पूरे करा लिए जाएं
बी० एल० यादव
सूचना अधिकारी
0 Comments