उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य देवरिया में 4 जनवरी को करेंगे 126 करोड़ 18 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास


लखनऊ 3 जनवरी 2021। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य देवरिया जनपद के अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुसहर 4 जनवरी 2021 को देवरिया पहुंच रहे हैं। अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के तहत श्री मौर्य देवरिया में 126 करोड़ 18 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे, जिन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उनमें  रु0 561.56  लाख एक सेतु भी है, जो देवरिया मे पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम  कोन्हवलिया- बाबू राय -मुसहरी -वृंदावन में गण्डक नदी पर बना है, जिसकी लंबाई 106.88 मीटर तथा 400 मीटर पहुंच मार्ग  बनाया गया है।

बी एल यादव 

सूचना अधिकारी



Post a Comment

0 Comments