बलिया। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडे ने बताया कि सेकेंड्री, सीनियर सेकेंड्री, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2021 के आनलाइन आवेदन पत्र मदरसा पोर्टल पर भरे जाने की प्रक्रिया 11 जनवरी से 31 जनवरी तक होगी। चालान के माध्यम से राजकोष में परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी है। सभी मान्यता प्राप्त मदरसा इस हिसाब से कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी दशा में आफलाईन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा।
0 Comments