विचाराधीन बंदियों को अधिवक्ता उपलब्ध कराने के निर्देश

 


बलिया: जिला जज के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रिचा वर्मा ने सोमवार को जिला कारागार व बालिका गृह निधरिया का निरीक्षण किया। जेल में कई विचाराधीन बन्दियों ने खुद के पास अधिवक्ता नही होने की बात कही। इस पर सचिव ने गंभीरता से लेते हुए जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिन बन्दियों के पास उनके मुकदमें की पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं है, उनसे प्रार्थना पत्र लिया जाय और उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के कार्यालय को प्राप्त कराया जाय। वहां से बंदियों को अधिवक्ता मुहैया कराया जाएगा। इसके बाद बालिका गृह निधरिया पहुंची। प्रभारी अधिक्षिका को निर्देशित किया कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। बालिका गृह में निवासित बालिकाओं को निर्धारित मीनू के आधार पर नास्ता भोजन दिया जाय। उन्होंने बालिका गृह में नई बालिकाओं के नियमित काउसिंलिग किये जाने के भी निर्देश दिए।



Comments