बलिया : पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा द्वारा माह जनवरी में समाधान दिवस के माध्यम से कुल 12 प्र0नि0/थानाध्यक्षों को समाधान दिवस में निस्तारण कराने हेतु 25 प्रार्थना पत्र भेजा गया था। जिसमें दिनांक 23.01.2021 को समाधान दिवस पुलिस व राजस्व टीम के माध्यम से 15 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जा चुका है, 10 प्रार्थना पत्र शेष हैं। शेष प्रा0 पत्रों को भी शीघ्र ही निस्तारित कर दिया जायेगा।
समाधान दिवस के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानों पर कुल 72 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें 55 राजस्व के, 17 पुलिस से सम्बन्धित थे। जिसमें आज ही 18 राजस्व व 9 पुलिस से सम्बन्धित प्रा0 पत्रों को निस्तारित कर दिया गया है। 45 प्रा0 पत्र शेष हैं जिनको शीघ्र ही निस्तारित कर दिया जायेगा।
0 Comments