रिपोर्ट:- *विक्की कुमार गुप्ता*
बलिया। विकास पुरुष स्व0 विक्रमादित्य पाण्डेय जी (पूर्व मंत्री) की 14वीं पूण्य तिथि मनाने के सन्दर्भ में एवं आवश्यक बैठक विक्रमादित्य पाण्डेय सेवा संस्थान की जनता मार्केट में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्व सम्मति से स्व० पाण्डेय जी की 14 वीं पूण्य तिथि सर्वदलीय श्रधांजली सभा के रूप में टाउन हाल बापू भवन में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए शिक्षक नेता संतोष पाण्डेय ने कहा कि स्व0 पाण्डेय जी के व्यक्तीत्व को दल की सीमाओ में बांध कर नहीं रखा जा सकता इसलिए उनकी पूण्य तिथि को सर्वदलीय मनाने का निर्णलय लिया गया है। संस्था के मंत्री श्रीप्रकाश पाण्डेय मुन्ना जी ने कहा कि श्रधांजली सभा में सभी दलो के प्रमुख नेताओ को व्यापारी अधिवक्तागण, शिक्षक नेता तथा अन्य सामाजिक संस्थाओ के सम्मानित व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा बैठक का संचालन विक्रमादित्य विचारमंच के संयोजक चिराग उपाध्याय जी ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार उपाध्याय, व्यापारी नेता प्रेमपचन्द मिश्रा, शिक्षक नेता कमलाशंकर ओझा, पराग श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रवीण कुमार गुड्डू, बब्बलू मिश्रा, विजय गोड़, बाबू खान, पंकज दूबे, छोटू सिंह, गुड्डू राय, उमेश सिंह, श्यामबिहारी सिंह, मनोज सिंह, पी0डी0 सिंह, बिन्ध्यावासनी राय, सुभाष तिवारी आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
0 Comments