नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा साल 2015 में लांच किया गया अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते 9 महीने में इस सरकारी स्कीम से 15 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हैं। ये सभी लोग बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जरिए जुड़े हैं।
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के आंकड़ों के अनुसार साल 2020 में 52 लाख से अधिक लोग इस पेंशन योजना के साथ जुड़े हैं। वहीं अबतक 2.75 करोड़ से अधिक लोग इस स्कीम से जुड़ चुके हैं।
क्या है अटल पेंशन योजना?
दरअसल, साल 2015 में मोदी सरकार अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना में 18 से 40 साल तक कोई भी भारतीय शख्स जुड़ सकता है। इस स्कीम के के तहत सरकार 1,000 से 5,000 रुपए महीना पेंशन की गारंटी देती है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास बचत खाता का होना जरूरी है। इसके बाद आप क कर्मचारियों की मदद से एपीवाई पंजीकरण फार्म भरे दें। इसके साथ ही आपको आधार कार्ड, मोबाइल समेत कुछ जानकारी बैंक को देनी होगी। सबसे जरूरी बात अटल पेंशन योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिल सकता है जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर हैं।
बेहद कम रुपए से शुरू होता है निवेश
अटल पेंशन योजना में आपको 60 साल के बाद 1,000 रुपए से 5000 हर महीने पेंशन मिलता है। इसमें आप 42 रुपये से लेकर 1,454 रुपए हर महीने जमा कर सकते हैं। इस योजना के तहत पेंशन पाने के लिए आपको कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा। इसके बाद 60 साल की उम्र से आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा।
0 Comments