आयुष्मान भारत याेजना फ्री में देती है पांच लाख तक हेल्थ कवर, जानिए आवेदन का तरीका

सरकार ने गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना (ayushman bharat scheme ) लागू की है। इस योजना से करीब 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों को निशुल्क इलाज मिलेगा. आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat health scheme ) भारत सरकार की एक तरह से हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है. जिससे गरीब लोगों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा और मिलती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने इस योजना ( Ayushman Bharat ) काे शुरू किया था। 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर इस याेजना काे शुरू किया गया था। इस योजना का लाभार्थी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के अस्पतालों में इलाज करा सकता है। सरकार के अनुसार इस याेजना (Ayushman Bharat Yojana ) का उद्देश्य यही है कि देश का काेई भी नागरिक उपचार से वंचित न रहे. इस योजना में 10 करोड़ भारतीयों को बिना प्रीमियम प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का कवर कैशलेस रूप में मिलेगा।

शुरूआती दाैर में सरकार ने इस योजना में करीब 15,400 अस्पताल को जाेड़ा था जाे संख्या बढ़ती जा रही है। अमेरिकी उद्योगपति बिल गेट्‍स भी आयुष्मान भारत योजना की तारीफ कर चुके हैं. सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के 8.03 करोड़ परिवार और शहरी क्षेत्र के 2.33 करोड़ परिवार आयुष्मान भारत योजना (ayushman bharat yojna ) के दायरे में आ रहे हैं. खास बात यह है कि आयुष्मान भारत योजना में महिला, बच्चे और सीनियर सिटीजन को तरजीह दी गई है। इस याेजना की विशेषता यह है कि इसमें शामिल होने के लिए परिवार के आकार और उम्र की काेई सीमा नहीं है। सरकारी अस्पताल के अलावा पैनल में शामिल अस्पतालों में आयुष्मान भारत ( PMJAY ) योजना के लाभार्थियों का मुफ्त इलाज किया जाएगा. सहारनपुर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर बीएस साेढी ने बताया कि 31 दिसंबर तक आयु्ष्मान भारत याेजना के तहत कार्ड बन रहे हैं। जिन परिवाराें के लिस्ट में ना आए हैं वह अपने कार्ड बनवा सकते हैं।

ऐसे बनवाए हेल्थ कार्ड

आयुष्मान भारत योजना में हेल्थ कार्ड बनवाने का पहला तरीका यह है कि आपकाे याेजना की वेबसाइट पीएमजेएसवाइ डॉट जीओवी डॉट इन पर जाना हाेगा। साइट पर अपना माेबाइल नंबर दर्ज करना हाेगा। अपनी डिटेल भरनी हाेगी और फिर कैप्चा को़ भरना हाेगा। इसके बाद आपके माेबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपकाे राज्य सलेक्ट करना है इसके बाद नाम और जति सर्च करते हुए अपनी पूरी जानकारी दर्ज करनी हाेगी। इस तरह आपकाे चल पाएगा कि आप इस याेजना के लिए पात्र है या नहीं।

दूसरा तरीका यह है कि अगर आप इंटरनेट चलाना नही जानते हैं ताे आपकाे याेजना के हेल्प लाइन नंबर 1455 या फिर फ्री नंबर 1800 111 565 पर कॉल करनी हाेगी। टाेल फ्री नंबर पर की गई कॉल पर आपका काेई पैसा नहीं कटेगा यानि आपके माेबाइल फाेन से पैसे खर्च नहीं हाेंगे।

ऐसे करें गाेल्डन कार्ड के लिए आवेदन

अगर आप गाेल्डन कार्ड बनवाना चाहते हैं ताे इसके लिए अपने जिले के जिला अस्पताल या फिर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाना हाेगा। लगभग सभी सीएससी पर यह सुविधा शुरू हाे चुकी है और वहा कार्ड बनवाए जा रहे हैं। यहां आपकाे कार्ड बनवाने के लिए महज 30 रुपये देने हाेंगे। इस तरह आप याेजना के पात्र हाे जाएंगे और एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक का इलाज करा सकेंगे।





Comments