बाल शोषण समाप्त करने के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ


अंतरराष्ट्रीय दिब्याग अशक्त दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

बलिया। बच्चों के विरुद्ध हिंसा पर रोक और अंतरराष्ट्रीय दिब्याग अशक्त दिवस 2020 का आयोजन वर्ल्ड विज़न इंडिया द्वारा माँ सुरसरी सेवा संस्थान, नेहरू युवा मानव सेवा संस्थान, प्रयत्न ग्रामीण सेवा समिति, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, नव भारतीय नारी विकास समिति के सहयोग से सोमवार को मंगलम होटल, एनसीसी तिराहा पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, बलिया हरि प्रताप शाही द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। 


अपने संबोधन के माध्यम से जिलाधिकारी श्री शाही ने समाज के सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले दिब्याग और बच्चों के अधिकारों को लेकर इस तरह के कार्यक्रम कराने के लिए बधाई दी। साथ ही उम्मीद जताई कि इससे समाज में इनके अधिकारों को दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। साथ ही दिया जलाकर उपस्थित लोगों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा शपथ दिलाई गई। साथ ही बाल शोषण समाप्त करने के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया। इसके पूर्व पीजी सीएस के अंध बच्चों द्वारा स्वागत गीत और सामुहिक गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही अतिथियो का स्वागत माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉ.सुधीर कुमार सिंह द्वारा किया गया। साथ ही संस्था द्वारा बाल हित और दिब्याग के लिए किए जा रहे कार्यो पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। राजू राज सी बी आर समन्वयक ने संस्था के कार्यों की रिपोर्ट प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया। साथ ही उपस्थित महिलाओं द्वारा जागृति गीत के माध्यम से समाज को संदेश देने का कार्य किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए वर्ल्ड विजन के कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि संस्था द्वारा 15,000 से अधिक बच्चों को बाल शोषण समाप्त करने के लिए संकल्प दिलाने का कार्य किया गया है। पीजी सीएस के निदेशक जोन मसीह द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए अपनी भूमिका द्वारा समाज में एक सकारात्मक संदेश देने का कार्य कर सकते हैं। 


न्यायपीठ बाल कल्याण समिति, बलिया के न्यायिक सदस्य राजू सिंह ने बाल हित के संबंध में अपने विचारों द्वारा समाज को जागरूक करने का कार्य किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि बाल शोषण की सूचना चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 या न्यायपीठ बाल कल्याण समिति को आवश्य सूचित करें। इस दौरान वर्ल्ड विजन के बच्चों द्वारा लघु नाटक के माध्यम से अपनी बात को रखा। पीजी सीएस के भोला जी द्वारा स्वरोजगार योजना पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवजी प्रसाद, थोद्रे मुवा, रवीश ब्राउन, सुमित, निधिन, ज्ञान चंद्र प्रताप, टैरेंस चार्ल्स, सौरभ सिंह, कमल किशोर चौबे, गणेश गुप्ता, युशूफ खान, रामकिशुन, प्रमोद कुमार, शिवधनी, प्रदीप, मंजू, मिशेल, मंजुला, सोना, रीना, मनोरमा, राजमुनी, संगीता आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। उपस्थित सभी का धन्यवाद वर्ल्ड विजन के कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजू राज ने किया।



Post a Comment

0 Comments