किसान आंदोलन के बीच दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए 5 आतंकी, टारगेट थे ये 2 नेता

किसान आंदोलन के बीच दिल्ली पुलिस ने 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो आतंकी पंजाब के खालिस्तान से जुड़े हुए हैं और 3 आतंकी कश्मीर के हैं. पकड़े गए आतंकियों के नाम हैं शब्बीर अहमद, अयूब पठान, रियाज राठर, गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह. इन आतंकियों को पास से एक लाख डॉलर, ड्रग्स, और हथियारों के साथ साथ कुछ दस्तावेज़ भी बरामद हुए हैं. दिल्ली पुलिस इन आतंकियों का किसान संगठनों से भी लिंक खंगालने में जुटी हुई है. अगर ये आतंकी दिल्ली में गिरफ्तार नहीं होते तो दिल्ली और पंजाब में बड़े नेताओं की हत्या को अंजाम देते. दिल्ली पुलिस की मानें तो फिलहाल इन आतंकियों के दो टारगेट थे- निशांत शर्मा और अरविंद गौतम. ये दोनों ही नेता शिवसेना हिंद से जुड़े हैं और ये दोनों ही नेता खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. 

उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों में से गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह गैंगेस्टर सुख भिखरीवाल के गिरोह के शार्प-शूटर हैं। सुख भिखरीवाल ने आइएसआइ के निर्देश मिलने के बाद इसी साल 16 अक्तूबर को इन दोनों शार्प-शूटरों ने शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संघु की हत्या कर दी थी। जांच में पता चला है कि खालिस्तान आंदोलन को आगे बढ़ने में जुटे खाड़ी देश में बैठे एक आतंकी के कहने पर वारदात को अंजाम दिया था। इसके लिए आइएसआइ ने धन मुहैया कराया था।




Post a Comment

0 Comments