पंडित दीनदयाल योजना अंतर्गत विभिन्न जनपदों के 154 मार्गों के चालू कार्यों हेतु रू0 12 करोड़ 90 लाख 98 हजार की धनराशि का किया गया आवंटन

लखनऊ, दिनांक 05 दिसम्बर 2020। उ0प्र0 शासन द्वारा पंडित दीनदयाल योजना अंतर्गत विभिन्न जनपदों के 154 मार्गों के चालू कार्यों हेतु रू0 12 करोड़ 90 लाख 98 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-9 द्वारा जारी किया गया है।

इन 154 चालू कार्यों में जनपद अलीगढ़ में 44, रायबरेली में 19, खीरी में 11, अयोध्या में 09, उन्नाव व फर्रुखाबाद में 07 - 07, कुशीनगर में 6, कानपुर नगर में 05, बुलंदशहर व सुल्तानपुर में 04 - 04, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हरदोई, रामपुर व हाथरस में 03-03, बलिया, बरेली, महाराजगंज, गोरखपुर, फतेहगढ़, बिजनौर, अमरोहा व गाजीपुर में 02-02 तथा बहराइच, बस्ती, कासगंज, आगरा, प्रतापगढ़, बाराबंकी, व लखनऊ में 01 - 01 निर्माण कार्य चल रहा है।

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा कार्य ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाय। सम्पर्क सूत्र-बी0एल0 यादव, सूचना अधिकारी। 



Post a Comment

0 Comments