लखनऊ 06 दिसम्बर 2020। अपर महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे श्री अमित कुमार अग्रवाल ने आज वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर (ओएण्डएफ) श्री फणीद्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय श्री सुमित वत्स व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में लखनऊ जं0 स्थित ’अवध रनिंग रूम’ व ’एकीकृत क्रू लाबी’ का निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबन्धक महोदय ने प्रातः 10.00 बजे ’अवध रनिंग रूम’ में प्रदान की जाने वाली खानपान सुविधाओं, रेस्टरूम, मनोरंजन कक्ष, एवं शौचालय एवं स्नानघर की सफाई का जायजा लिया तथा विश्राम कर रहे लोको पायलट एव गार्ड से उनकी आवश्यकताओं के बारे में चर्चा की।
इसके पश्चात लखनऊ जं0 स्टेशन पर स्थित एकीकृत क्रू लाबी में ’काउंसलिंग’ पंजिका, ’फाग’ (कोहरा) पंजिका, ’साइन आन एवं साइन आफ’ पंजिका, ’स्पेड’ पंजिका, ’रैण्डम ब्रेथ एनालाइजर’ पंजिका एवं कर्मचारी परिवाद पंजिका गहन निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होने ट्रेन संचलन से जुड़े सहायक लोको पायलट एवं लोको पायलट शंटिंग को कोहरे के मौसम में सुरक्षित एवं सरंक्षित गाड़ी संचालन, डयूटी पर आने से पूर्ण विश्राम का उपभोग करने, डयूटी के दौरान आने वाली समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया तथा डियूटी के दौरान काम आने वाले संरक्षा उपकरणों तथा उसकी कार्यशीलता का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर/पावर श्री रामाशंकर सिंह, वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक श्री गिरीश कुमार सिंह, ईएनएचएम श्री कार्तिकेय सिंह अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments