क्रिकेट मैच में कामर्शियल चैलेन्जर्स की टीम हुई विजेता

 


लखनऊ 06 दिसम्बर 2020: ऐशबाग रेलवे स्टेडियम, लखनऊ में पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का फाइनल मैच आज कामर्शियल चैलेन्जर्स व सिक्योरिटी हण्टर्स के मध्य खेला गया।

कामर्शियल चैलेन्जर्स ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया। सिक्योरिटी हण्टर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवरों में 126 रन बनाकर आलआउट हो गयी। जिसमें अमित सिंह  ने सर्वाधिक 32 रन तथा सुनील यादव 22 रन तथा राम आशीष ने 18 रनों का योगदान दिया। कामर्शियल चैलेन्जर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए इमरान हसन ने सर्वाधिक पाॅच विकेट तथा अजय शर्मा ने दो विकेट प्राप्त किये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कामर्शियल चैलेन्जर्स की टीम 19.2 ओवरों में 05 विकेट खोकर 129 रन बना लिया। कामर्शियल चैलेन्जर्स की तरफ से सर्वाधिक आगा शाकिर ने नाबाद 46 रन नाबाद व अम्बर प्रताप सिंह ने नाबाद 28 रनो पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दर्ज करा दी।

सिक्योरिटी हण्टर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जय सिंह ने 02 विकेट विकेट प्राप्त किये। कामर्शियल चैलेन्जर्स ने फाइनल मैच 05 विकेटों से जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया।

इस अवसर पर फाइनल मैच की मुख्य अतिथि एवं मण्डल रेल प्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ डा0 मोनिका अग्निहोत्री द्वारा टूर्नामेन्ट की विजेता टीम कामर्शियल चैलेन्जर्स के कप्तान श्री अम्बर प्रताप सिंह (वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, लखनऊ) को विजेता ट्राफी तथा उपविजेता टीम सिक्योरिटी हण्टर्स को रनर्स ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया तथा फाइनल मैच में मैन आफ द मैच का पुरस्कार कामर्शियल चैलेन्जर्स के इमरान हसन को दिया गया। 

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का निवास होता है और तन को स्वस्थ रखने के लिए खेल एक सर्वोत्तम माध्यम है। उन्होने इस टूर्नामेंट के आयोजन पर प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए कहा कि नियमित अन्तराल पर ऐसे क्रीडा आयोजनों में भाग लेकर कर्मचारी स्वंय को तनावमुक्त कर सकता है तथा अपने दायित्वों का निर्वाहन सरलता से पूर्ण कर सकता है।

 इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री संजय यादव, मण्डल क्रीडा़ अधिकारी एवं वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डा0 हरीश रैडतौलिया तथा मण्डल के समस्त अधिकारी गण व कर्मचारी उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments