राजस्व लेखा के विशेष मरम्मत मद के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 07 कार्यों हेतु रू0 1 करोड़ 13 लाख 22 हजार की धनराशि की गयी अवमुक्त



लखनऊ, दिनांक 11 दिसम्बर 2020। उ0प्र0 शासन द्वारा अनुदान सं0-55 राजस्व लेखा के विशेष मरम्मत मद के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों में 07 कार्यों हेतु रू0 01 करोड़ 13 लाख 22 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इन कार्यों मंे जनपद वाराणसी में 3 कार्य, प्रयागराज में 2 कार्य, तथा आजमगढ़ व प्रतापगढ़ में 1-1 कार्य शामिल हैं।

इसके साथ ही जनपद अयोध्या में ‘‘निरीक्षण भवनों एवं सर्किट हाउसों का विस्तार/निर्माण/जीर्णोद्धार के नये कार्य’’ मद के अन्तर्गत जनपद अयोध्या में सर्किट हाउस अयोध्या परिसर में स्थित एनेक्सी भवन के प्रथम तल पर कक्षों के निर्माण हेतु रू0 50 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुयी है तथा जनपद बलरामपुर में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के आवासीय भवनों हेतु टाइप-4 के 06 आवास, टाइप-3 के 12 आवास व टाइप-2 के 12 आवास के निर्माण हेतु रू0 05 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुयी है। इस सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-5 द्वारा शासनादेश जारी कर दिये गये हैं।

जारी शासनादेश में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित विशिष्टियों एवं मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य सम्पादित कराये जाने के निर्देश सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये हैं। उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा दिये गये निर्देशों के दृष्टिगत निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। सम्पर्क सूत्र-बी0एल0 यादव, सूचना अधिकारी।  



Comments