लखनऊ, दिनांक 11 दिसम्बर 2020: उ0प्र0 शासन द्वारा विश्व बैंक के ऋण से प्रस्तावित उ0प्र0 कोर रोड नेटवर्क डेवलप्मेन्ट परियोजना के अन्तर्गत स्वीकृत 02 चालू कार्यों पर रू0 35 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-12 द्वारा जारी किया गया है।
इन 02 परियोजनाओं के तहत विश्व बैंक खण्ड झांसी द्वारा हमीरपुर-राठ गुरसरायं झांसी मार्ग (राजमार्ग संख्या 42) के प्रथम पैकेज का उच्चीकरण कार्य के लिये रू0 20 करोड़ तथा मुरादाबाद द्वारा बदायूं-बिल्सी-बिजनौर मार्ग (राजमार्ग संख्या-51) के उच्चीकरण कार्य के लिये रू0 15 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इन दोनों परियोजनाओं पर अब तक रू0 397 करोड़ 32 लाख 10 हजार की धनराशि का आवंटन किया जा चुका है। इन परियोजनाओं की कुल स्वीकृत लागत रू0 767 करोड़ 49 लाख 56 हजार है।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। प्रायोजना का निर्माण ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाय। सम्पर्क सूत्र-बी0एल0 यादव, सूचना अधिकारी|
0 Comments