लखनऊ मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने आज किया निम्न स्टेशनों का निरीक्षण

लखनऊ 11 दिसम्बर 2020। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने आज मंडल के वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशनों के उन्नयन, यात्री सुविधाओं के विस्तार तथा ट्रेन परिचालन में सरंक्षा के परिप्रेक्ष्य में रामघाट हाल्ट, कटरा एवं टिकरी स्टेशनों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उन्होंने रामघाट स्टेशन पहुंचकर स्टेशन की चहारदीवारी, पी० पी० शेल्टर, प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था का निरिक्षण किया तथा उन मेें सुधार हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया। तत्पश्चात उन्होंने सरंक्षित ट्रेन संचालन के मद्देनज़र सरयू पुल संख्या 18 का भी निरिक्षण किया। 
कटरा स्टेशन पर आगमन के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने स्टेशन भवन, प्लेटफार्म, गुड्स साइडिंग का निरिक्षण किया तथा बेहतर साफ़ सफाई का निर्देश दिया। स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरंक्षा व ट्रेन परिचालन सम्बन्धी उपकरणों को देखा तथा  कर्मचारी परिवाद पंजिका का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कटरा स्टेशन परिसर स्थित रिले रूम तथा आवासीय भवनों का निरीक्षण किया तथा यात्री एवं कर्मचारी सुविधाओं की बढ़ोत्तरी हेतु अधिकारीयों को निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने कटरा- नवाबगंज खंड पर स्थित मानवित रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 22 A का भी निरीक्षण किया।  

निरीक्षण के अंतिम चरण में मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने टिकरी स्टेशन के निर्माणाधीन स्टेशन भवन व प्लेटफार्म तथा सर्क्युलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों एवं सुपर वाइज़रों को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात उन्होंने टिकरी- नवाबगंज खंड पर स्थित निर्माणाधीन अंडरपास संख्या 10 'सी' का भी निरिक्षण किया। निरीक्षण के अन्त में मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संरक्षित व सुरक्षित रेल संचलन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करने का एवं संरक्षा के मापदण्ड को उच्चस्तर का बनाये रखने निर्देश दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डॉ हरीश रैड तोलिया,  वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी श्री धर्मेंद्र यादव, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/प्रथम विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इन्जीनियर श्री एस डी पाठक एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments