महाप्रबन्धक द्वारा गोरखपुर में आयोजित बैठक में वीडियोलिंक द्वारा लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों के कार्य-कलापों पर की चर्चा


 


गोरखपुर 02 नवम्बर, 2020: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न विभागों एवं मण्डलों के कार्य-प्रणाली एवं उपलब्धियों की समीक्षा के क्रम में 02 नवम्बर, 2020 को महाप्रबन्धक सभागार, गोरखपुर में आयोजित बैठक में वीडियोलिंक द्वारा लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों के कार्य-कलापों पर विस्तार से चर्चा हुई।


महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में गाड़ियों की अधिकतम अनुमन्य गति से चलाने पर बल देते हुए कहा कि संबंधित सुपरवाइजरों द्वारा सहायक लोको पायलट को तथा अन्य संरक्षा कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण दिया जाय। तेजी से हो रहे विद्युतीकरण के परिप्रेक्ष्य में महाप्रबन्धक ने इलेक्ट्रिक इंजनों को सुचार रूप से हैण्डल करने के लिये मेन्टीनेन्स स्टाफ की ट्रेनिंग सुनियोजित तथा प्रभावी ढ़ंग से कराने का निर्देश दिया। उन्होंने माल लदान को बढ़ाने के दिशा में और अधिक प्रयास किये जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। संरक्षा को रेल प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि संरक्षा नियमों का कड़ायी से पालन किया जाय। पर्यवेक्षकों को अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी एवं ईमानदारी से करने पर जोर देते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि संरक्षित रेल यात्रा में उनकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। कैटल रन ओवर संवेदनशील क्षेत्रों में जानवरों की सुरक्षा हेतु महाप्रबन्धक ने मानक के अनुरूप पुराने रेल स्लीपरों से बाउण्ड्री बाल बनाने का सुझाव दिया। 


महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने कहा कि नई परियोजनाओं की ड्राइंग को यथाशीघ्र अनुमोदित किया जाय तथा इसकी मानिटरिंग मंडल एवं मुख्यालय स्तर पर की जाय जिससे परियोजनाओं को और तेजी से पूर्ण किया जा सके। श्री त्रिपाठी ने परित्यक्त रेल आवासों को चिन्हित कर उनका शीघ्र डिस्पोजल किये जाने तथा नीलामी की प्रक्रिया पूरी किये जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया जिससे रेल राजस्व प्राप्त हो सके।


 डाॅ. मोनिका अग्निहोत्री, मंडल रेल प्रबन्धक, लखनऊ, श्री वी.के.पंजियार, मंडल रेल प्रबन्धक, वाराणसी तथा श्री आशुतोष पंत, मंडल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर ने वीडियोलिंक के माध्यम से बैठक में भाग लिया तथा अपने-अपने मंडलों की कार्य प्रणाली एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी पावर प्वाइंट प्रजेन्टेषन के माध्यम से दी। मंडल रेल प्रबन्धकों ने महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी द्वारा दिये गये निर्देशो का अक्षरषः पालन करने का आष्वासन दिया।


Post a Comment

0 Comments