लखनऊ 02 नवम्बर 2020। पूर्वोत्तर रेलवेे लखनऊ मण्डल में दिनांक 27 अक्टूबर 2020 से 02 नवम्बर 2020 के मध्य ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत सतर्कता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य हेतु आज मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय लखनऊ के बहुउद्देशीय हाल में ’’भ्रष्टाचार निवारण में ई-आफिस की भूमिका’’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त निबन्ध प्रतियोगिता में श्री उपेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक, श्री भानु प्रताप सिंह, कर्मचारी कल्याण निरीक्षक, श्री ओम प्रकाश शर्मा, कार्यालय अधीक्षक, श्री रामदरश यादव, कार्यालय अधीक्षक एवं अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव तथा मुख्य कर्मचारी कार्मिक निरीक्षक राजकुमार उपस्थित थे।
लखनऊ मण्डल प्रशासन सभी यात्रियों एवं रेल उपभोक्ताओं से अपील करता है कि रेलवे संबंधी शिकायत के लिए 139 पर सूचित करें।
0 Comments