देवरिया, सदर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का शोर रविवार की शाम पांच बजे थम गया। पुलिस और प्रशासन ने शांतिपूर्वक मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली है। पहली बार जिले में मतदान की निगरानी जल-थल और नभ से एक साथ होगी। इसके लिए पुलिस, अर्धसैनिक बल, पीएसी और एनडीआरएफ को लगाया गया है।
ज्ञात हो कि देवरिया सदर विधानसभा के उपचुनाव के लिए 3 नवम्बर को मतदान होगा। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रविवार को अपना पूरा दम चुनाव प्रचार में झोंक दिया। शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्वक मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों को लगाया गया है। मतदान के लिए नौ जिलों से पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है। साथ ही छह कंपनी अर्द्धसैनिक बलों को भी लगाया गया है। दो से अधिक बूथ वाले मतदान केन्द्रों पर अर्द्धसैनिक बल और पीएसी को तैनात किया गया है। शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस पिकेट रहेगा। नगर में शांति पूर्वक मतदान के लिए कोतवाली पुलिस ड्रोन से निगरानी करेगी। सोमवार को पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस टीमें बूथों के लिए रवाना होंगी।
*नवनीत मिश्रा** संवाददाता, देवरिया*
addComments
Post a Comment