सिकन्दरपुर (बलिया) आज दिनांक 2 नवंबर 2020 को श्री बजरंग पीजी कॉलेज दादर आश्रम सिकंदरपुर बलिया में छात्रसंघ भवन पर छात्र नेताओं की बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी एक स्वर से महाविद्यालय में पढ़ाई शुरू करने की मांग की वक्ताओं ने कहा कि भौतिक दूरी एवं कोविड 19 से बचाव के उपचार का अपनाते हुए महाविद्यालय में भी पढ़ाई शुरू की जानी चाहिए क्योंकि इसका बगैर छात्रों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अतुलेश कुमार यादव ने कहा कि सरकारे बन व बिगड़ रही हैं , राम मंदिर बन रहा है अजारो कि भीड़ में जनता व नेताओ की मौजूदगी में शिलान्यास के साथ बिहार में चुनाव में लाखों लाख भीड़ इकट्ठा हो रही है परंतु जीवन के सबसे आवश्यक कार्य पढ़ाई शुरू करने पर कोविड-19 का भय दिखाया जा रहा है , यहां तक कि 9 वी से 12 वी तक के विद्यालय भी खुले हैं तो महाविद्यालय को खोलने में क्या दिक्कत है।
सरकार की दोहरी चरित नीति एवं निंदनीय है जिस बैठक में मुख्य रूप से सनी कुमार अशोक यादव रोहित विशाल पासी रजनीश यादव राहुल यादव मनीष शैलेंद्र अध्यक्षता अजीत पासवान पूर्व उपाध्यक्ष छात्रसंघ संचालन अंकित पासवान ने किया।
0 Comments