अब एसएमएस के जरिए की जा सकेगी रोजगार की मांग


बलिया। मनरेगा योजनान्तर्गत अब एसएमएस के जरिए भी रोजगार के मांग की जा सकेगी। फिलहाल जनपद स्तर पर इस व्यवस्था के संचालन के लिए मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन ने मनरेगा सेल में एपीओ ज्ञानेंद्र यादव 7007319578 व लेखाकार विनोद श्रीवास्तव 9450778095 को अधिकृत किया है। उन्होंने इन दोनों कर्मियों को निर्देश दिया है कि मनरेगा योजना अंतर्गत रोजगार की मांग की सूचना एसएमएस के माध्यम से मिलने के बाद एक रजिस्टर में दर्ज करेंगे और हर 15 दिन पर उसका अवलोकन डीसी मनरेगा से कराते रहेंगे।


सीडीओ ने बताया कि यह व्यवस्था ब्लॉक स्तर पर भी शुरू होगी और वहां भी कर्मियों को जिम्मेदारी दी जाएगी।


Post a Comment

0 Comments