आधार प्रमाणीकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को मिलेंगे तीन अवसर

छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड एवं हाईस्कूल का अंकपत्र पांच दिसम्बर तक जमा करें


बलिया। जनपद में संचालित समस्त सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया है कि पूर्वदशम कक्षा 9-10 दशमोत्तर कक्षा 11- 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं डिग्री कॉलेजों के छात्रों का छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनातर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन किए जा रहे आवेदन पत्रों में आधार प्रमाणीकरण हेतु निर्धारित तीन बार से अधिक सुविधा प्रदान किए जाने एवं स्पेलिंग संबंधित त्रुटि को जनपदीय लॉगिन से सत्यापित किये जाने के सम्बंध में विभागीय अधिकारियों को आधार प्रमाणीकरण हेतु प्रथम तीन अवसर समाप्त होने के उपरांत 72 घंटे के पश्चात तीन अतिरिक्त अवसर मिलेंगे।


उन्होंने बताया कि अध्ययनरत छात्र/ छात्राओं के आधार प्रमाणीकरण हेतु नवीनीकरण के आवेदन पत्र में स्पेलिंग की गलती से संबंधित संस्था/विद्यालयवार सूची जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय से तत्काल संपर्क स्थापित कर प्राप्त करते हुए छात्रों के अभिलेख में आधार कार्ड एवं हाईस्कूल का अंकपत्र सहित प्रमाणित करते हुए अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में 05 दिसंबर के पूर्व उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


Post a Comment

0 Comments