देशभर में कोरोना का कहर हाहाकार मचा रहा है जिसकी वजह से अब फिर से हालात बेकाबू होते जा रहे है. ऐसे में सभी राज्य सरकार अपने अपने स्तर पर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना का कहर जमकर हाहाकार मचाये हुए है और इसी वजह से दिल्ली से सटे इलाको में भी इसका असर अब दिखाई दे रहा है.
इन सबके बीच योगी सरकार ने शादी समारोह को लेकर अब साफ तौर पर निर्देश जारी कर दिये है. उन्होंने कहा कि शादी विवाह के लिए पुलिस या प्रशासनिक अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं है. अगर कहीं से भी पुलिस के दुर्व्यवहार की शिकायत आई तो अफसरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जवाबदेही भी तय होगी.
उन्होंने आगे कहा कि शादी समारोह का आयोजन केवल सूचना देकर और कोविड नियमों का पालन करते हुए कर सकते हैं. समारोह में शामिल होने वाले लोगों में बैंड बाजा और अन्य काम करने वाले लोग शामिल नहीं हैं. सीएम योगी ने पुलिस को अफसरो को साफ तौर पर आदेश दिया है कि जनता को कोरोना की आड़ में अगर परेशान किया गया तो ये नाकबिले बर्दाश्त होगा.’उन्होंने कहा कि ‘अधिकारी कोरोना की गाइडलाइन्स को लेकर लोगों को जागरुक करें और गाइडलाइन के पालन के लिए प्रोत्साहित करें. बैंड और डीजे को लेकर सीएम योगी ने कहा कि डीजे और बैंड को रोकने वाले अधिकारियो पर कठोर कार्यावाई होगी.
0 Comments