पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वाराणसी मंडल की अर्धवार्षिक समीक्षा बैठक की


वाराणसी 09 अक्टूबर, 2020 -  पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री एल.सी.त्रिवेदी ने 09 अक्टूबर, 2020 को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वाराणसी मंडल की अर्धवार्षिक समीक्षा बैठक की। बैठक में वर्चुअल रूप से मंडल रेल प्रबंधक श्री वी.के.पंजियार, अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।


महाप्रबन्धक श्री एल.सी.त्रिवेदी ने वाराणसी मंडल  पर किये गये विकास कार्यों, योजनाओंव्यापारियों एवं उद्योगों को दी जा रही सुविधायें,माल एवं पार्सल भाड़ा से होने वाली आय आदि के महत्व को रेखांकित करते हुये कहा कि मंडल  की आय बढ़ाने हेतु व्यापक स्तर पर प्रयास किये जांय तथा रेलवे द्वारा दी जा रही रियायतों से व्यापारियों एवं उद्यमियों को अवगत कराये जाँय । उन्होंने रेलवे को आत्मनिर्भर बनने के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये पार्सल एवं मालभाड़ा पिछले वर्ष की तुलना उत्तरोत्तर बढ़ाने पर बल दिया। इसके लिये व्यापारियों एवं उद्यमियों को सुविधायें देने के साथ उनसे सम्पर्क स्थापित कर अधिकतम माल परिवहन को मंडल में  लाने का सुझाव दिया। बैठक के उपरान्त महाप्रबन्धक श्री एल.सी.त्रिवेदी ने वाराणसी मंडल  द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं आय बढ़ाने हेतु किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।


मंडल रेल प्रबंधक श्री वी.के.पंजियार ने वाराणसी मंडल  पर किये जा रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्योंयात्री सुविधा विकास कार्यों, पार्सल एवं मालभाड़ा से आय बढ़ाने पर मंडल द्वारा किये गये विशेष प्रयासों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वाराणसी मंडल  पर विद्युतीकरण का कार्य तेजी से पूरा हुआ है, जिससे डीजल खपत में लगभग 83 प्रतिशत की कमी आयी हैइससे ईंधन खर्च में रु 83.66 करोड़ की बचत हुई है । वाराणसी मण्डल में भी लोडिंग के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा बंग्लादेश के लिये गेहूँ एवं खली का भी निर्यात किया जा रहा है ।


मंडल रेल प्रबंधक  ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे पर वाणिज्य निरीक्षकों की अनेकों टीम बनाई गई है जो जगह-जगह जाकर रेलवे पर ट्रैफिक लाने का कार्य कर रहे हैं,जिनके अच्छे नतीजे आ रहे हैं। ट्रेन के द्वारा हम डोमेस्टिक के साथ-साथ इन्टरनेशनल फ्रेट भी ले रहे हैं।  लोडिंग/अनलोंडिंग को मैकेनाइज्ड किया जा रहा है, जिससे कम समय में ज्यादा कार्य होता है। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि ‘‘कस्टमर इज द किंग‘‘ को ध्यान में रखते हुये मालगोदामों पर व्यापारियों एवं श्रमिकों हेतु विश्रामकक्ष सहित तमाम सुविधायें दी जा रही हैं। तकनीक का उपयोग करते हुये कस्टमर्स, लोडर्स एवं चैम्बर ऑफ कामर्स के लोगों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से साधने का प्रयास किया जा रहा है। वाराणसी मण्डल के कुछ गुड्स शेडों में एयरपोर्ट की तर्ज पर लाइटिंग दी गई है तथा व्यापारियों को सूचनायें उपलब्ध कराने हेतु जगह-जगह पर रेलवे द्वारा दी गई सुविधाओं,रियायतों व अन्य सूचनाओं के पोस्टर लगाये गये हैं।


मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि कोविड-19 की रोक-थाम के लिए वाराणसी मंडल पर सतत प्रयास किया जा रहा है। इसके अंतर्गत मंडल के सभी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की कोविड जाँच करा ली गयी है एवं सभी को सही ढंग से फेस मास्क लगाने,दो गज की दूरी कायम रखने और साबुन से बार-बार हाथ धुलने हेतु प्रेरित किया जा रहा है । मंडल कार्यलय में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश कम करने हेतु मंडल कार्यालय के बाहर ई-संवाद कक्ष स्थापित किया गया है । इसके साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाये गये कोविड-19 जन आन्दोलन अभियान में सहभागिता करते हुए सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को अभियान से जोड़ा जा रहा है तथा जन आन्दोलन को सफल बनाने हेतु जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी कार्यलयों, स्टेशनों, अस्पतालों, आवासीय परिसरों एवं यूनिटों में पोस्टर लगाये जा रहे हैं । इसके साथ ही स्टेशनों एव रेलगाड़ियों में जनसंबोधन प्रणाली के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के संदेशो का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।


अशोक कुमार


जन संपर्क अधिकारी, वाराणसी।


Post a Comment

0 Comments