जन आन्दोलन अभियान के अन्तर्गत वाराणसी मंडल के दूरदराज के स्टेशनों एवं लाइन कर्मचारियों को शपथ दिलाई गयी




वाराणसी 09 अक्टूबर, 2020:  कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा चलाये  जा रहे जन आन्दोलन अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार  के निर्देशन में वाराणसी मंडल के दूरदराज के स्टेशनों एवं लाइन में कार्यरत कर्मचारियों को शपथ दिलाई गयी ।


इस दौरान मंडल के विभिन्न शाखाधिकारियों ने लाइन कर्मचारियों को सोशल डिसटेंसिंग के पालन के साथ शपथ दिलाई  कि ’’मैं कोविड-19 के बारे में सतर्क रहूँगा  और स्वयं व अपने साथियों को इससे जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखने, इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियाँ बरतने,  कोविड के जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिये प्रोत्साहित करने का वचन देता हूँ। सदैव मास्क/फेस कवर पहनुगाँ विशेषकर सार्वजनिक स्थलों पर,  दूसरों से कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखुँगा। अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबुन और पानी से धोवें तथा हम एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतेंगे।’’


मंडल के अधिकारीयों एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षकों  ने शपथ ग्रहण कराने के उपरांत लाइन कर्मचारियों को समझाया कि सावधानियाँ नहीं बरतेंगे तो कोरोना का फैलाव पुनः हो सकता है । उन्होंने कहा कि दो गज की सुनिश्चित दूरी बनाकर,मास्क या कपड़े से  नाक एवं मुह ढककर, प्रत्येक काम के बाद पानी और साबुन से 30 सेकेण्ड हाथ धुल कर कार्य करने एवं ड्यूटी के दौरान कोविड-19 के सभी मानकों का पालन करते हुए कोरोना से बचाव करना है।


इस दौरान “जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं”जैसे स्लोगन लिखे हुए पोस्टर और बैनर वाराणसी मंडल केसार्वजनिक स्थानोंप्रमुख स्टेशनों,कार्यलयों एवं ट्रेनों परलगाये गये। 


इस क्रम में वाराणसी मंडल से चलने वाली स्पेशल शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन में भी आज जिंगल्स लगाये गये साथ ही 80 अदद स्लोगन पोस्टर भी लगाये गये । कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु स्टेशनों पर यात्रियों को कोविड-19 से बचाव एवं जागरूक करने के लिये जिंगल आडियों मैसेज स्टेशनों पर यात्री उद्घोषणा प्रणाली पर लगातार चलाया जा रहा है।


 


अशोक कुमार


जन संपर्क अधिकारी, वाराणसी।


Post a Comment

0 Comments