बलिया। जनपद के समस्त कृषको को सूचित करते हुए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया है कि किसानों द्वारा किसी भी दशा में अपने फसल अपशिष्टों को न जलाया जाए, जिन किसानों द्वारा अपने फसल अपशिष्टों को जलाता है तो उसके विरुद्ध दो एकड़ तक के किसानों को रुपये दो हजार पांच सौ, 02 एकड़ से 5 एकड़ तक के किसानों को रुपये पांच हजार तथा 05 एकड़ से अधिक पर रुपये पन्द्रह हजार प्रतिघटना का जुर्माना लगेगा। इसके अतिरिक्त फसल अपशिष्ट के जलाए जाने की पुनरावृति होने की दशा में लगातार दो घटनाएं होने की दशा में संबंधित कृषकों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं तथा सब्सिडी आदि से वंचित किए जाने की कार्यवाही की जायेगी।
0 Comments