रोजगार मेले में लगभग 1300 अभ्यर्थियों का होगा चयन
बलिया। सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी शिवकांत सिंह यादव ने बताया है कि 14 अक्टूबर को ऑनलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में 10 कंपनियां प्रतिभाग कर रही है, इसमें स्कॉर्पिक्स इंडिया प्रा0लि0, टेस्को रिनुवलेवल इनर्जी सलूशन प्रा0लि0, आर्टिकल इन्डस्ट्रीज प्रा0लि0, स्मार्ट टच इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा0लि0, मगध एग्रो टेक प्रा0लि0, मेक ऑर्गेनिक इंडिया प्रा0लि0, एक्सजेंट एक्वा प्रा0लि0 तथा कल्यानी सोलर पावर प्रा0 लिमिटेड प्रतिभाग कर रही है। इन कंपनियों द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव, नेटवर्किंग, इंजीनियर, मशीन ऑपरेटर, सेल्स ट्रेनिंज, ब्लॉक अधिकारी, हेल्पर, वर्कर इत्यादि लगभग 1300 अभ्यर्थियों का चयन तथा कंपनियों द्वारा ऑनलाइन टेलीफोन, वीडियोकॉलिंग अथवा साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। ऑनलाइन रोजगार मेले में सेवायोजन कार्यालय के वेबसाइट पर पंजीकृत अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 10वीं, 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष हो, कंपनियों का विवरण विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
addComments
Post a Comment