पाकिस्तान के पेशावर स्थित दीर कॉलोनी में एक मदरसे में मंगलवार (27 अक्टूबर, 2020) सुबह एक धमाका हुआ। दर्दनाक हादसे में कम से कम सात मौतें हुईं हैं, जबकि 70 के आसपास लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। ‘The Dawn’ से वहां के एसएसपी (ऑपरेशंस) मंसूर अमान ने पुष्टि की कि विस्फोट हुआ है। हालांकि, यह किस वजह से हुआ? यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। मामले की जांच की जा रही है।
Lady Reading Hospital के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने बताया कि सात लाशें मिली हैं और 70 घायलों को यहां लाया गया है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। उनके मुताबिक, घायलों को तत्काल दवा इलाज मुहैया कराया गया, जबकि अस्पताल के डायरेक्टर उस दौरान इमरजेंसी वॉर्ड में थे। हादसे के मद्देनजर मेडिकल फैसिलिटी में फिलहाल के लिए इमरजेंसी घोषित कर दी गई।
वैसे, बीते महीने खैबर पख्तूनवा के नौशेरा स्थित अकबरपुरा में धमाका हुआ था, दिसमें पांच लोगों की जान चली गई थी और दो अन्य जख्मी हुए थे। जिला पुलिस अफसर नजमल हसन के हवाले से पाकिस्तानी अखबार ने बताया कि धमाका बाजार में हुआ था, जो काबुल नदी के पास थी।
0 Comments