Ways to Get Rid of Bad Breath : जो लोग मुंह की बदबू से परेशान रहते हैं उन्हें सौंफ, इलायची या संतरे का सेवन करना चाहिए।
Bad Breath Causes : अपनी ओवरॉल पर्सनैलिटी को बनाये रखने के लिए लोग तमाम तरीके अपनाते हैं। पर कई बार छोटी-छोटी चीजें इसमें रुकावट लाती हैं। मुंह की बदबू कई बार शर्मिंदगी का कारण बन सकती है। अक्सर जिन लोगों के मुंह से स्मेल आती है, दूसरे लोग उनसे दूरी बनाकर रखते हैं। आमतौर पर लोग इस परेशानी को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते, पर कुछ बातों का ध्यान रखकर हम इस परेशानी से निजात पा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले उन चीजों के बारे में जानना जरूरी है जिसके कारण मुंह अथवा सांस से दुर्गंध आने लगती है। सांसों की बदबू जिसे हैलिटोसिस के नाम से भी जाना जाता है, आमतौर पर इस समस्या के पीछे ये कारण होते हैं –
केटोन्स है कारण : सांसों में बदबू सल्फर और केटोन्स जैसे मॉलेक्यूल के कारण होती है। बता दें कि जब लोग डाइट में प्रोटीन ज्यादा खाते हैं और कार्ब्स की मात्रा कम कर देते हैं तो इससे शरीर में ऊर्जा की कमी हो जाती है। बता दें कि कार्बोहाइड्रेट्स ही एनर्जी के मेन सोर्स होते हैं, ऐसे में ऊर्जा प्राप्त करने के लिए शरीर फैट बर्न करने लगता है। इसी प्रक्रिया में केटोन्स बनते हैं।
ये बीमारियां भी हैं वजह : मुंह से बदबू आना डायबिटीज का एक लक्षण हो सकता है क्योंकि जब ब्लड शुगर बढ़ता है तो दांत और मसूड़ों के बीच बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। इसके अलावा, किडनी और लिवर रोग में भी ये दुर्गंध लोगों का पीछा नहीं छोड़ती हैं। वहीं, अगर आप कफ या सर्दी से पीड़ित हैं तो भी आपको ये समस्या हो सकती है। इसके अलावा, कुछ दवाइयों के सेवन से भी मुंह महकने लगता है।
addComments
Post a Comment