अयोध्या जनपद के रुदौली थाना अंतर्गत मौलवी हाजी साकिब ने एक किशोर के साथ कुकृत्य किया. पुलिस ने आरोपी मौलवी हाजी साकिब को जेल भेज दिया. इसके पूर्व भी मौलवी के खिलाफ ऐसे ही दो मुकदमे दर्ज हैं. इन दोनों मुकदमों में वह जेल जा चुका है.
मौलवी हाजी साकिब, रुदौली थाना अंतर्गत परसोली गांव का रहने वाला है. फेसबुक के माध्यम से उसकी जान-पहचान किशोर से हुई थी. पीड़ित किशोर प्रयागराज जनपद का रहने वाला है. बातचीत के दौरान वह मौलवी से काफी प्रभावित हुआ. कुछ दिन बाद काफी जान – पहचान बढ़ गई. उसके बाद मौलवी ने किशोर को मुशायरे में शामिल कराने का प्रलोभन देकर अयोध्या बुलाया. अपने घर पर मौलवी ने किशोर को धोखे से नशीला पदार्थ दिया और फिर दो दिन तक उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया. किशोर ने आरोप लगाया है कि मौलवी ने उससे कहा था कि वह मुशायरे के मंच पर उसे गजल पढ़ने का अवसर दिलवा देगा. पुलिस का कहना है कि किशोर की तहरीर पर आरोपी मौलवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. इसके पूर्व भी मौलवी, अप्राकृतिक दुष्कर्म के आरोप में दो बार जेल जा चुका है. मौलवी पहले रुदौली के एक मदरसे में पढ़ाता था. मदरसे के नाबालिग छात्रों ने भी उस पर दुराचार का आरोप लगाया था.
addComments
Post a Comment