स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत मंडलों पर विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम चलाये गये


गोरखपुर 25 सितम्बर, 2019। सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 से 30 सितम्बर, 2020 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत इज्जतनगर, लखनऊ तथा वाराणसी मंडलों पर नामित अधिकारियों की देख-रेख में विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम चलाये गये। 25 सितम्बर, 2020 को स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत वाराणसी मंडल में स्वच्छ नीर, लखनऊ मंडल में स्वच्छ परिसर तथा इज्जतनगर मंडल में स्वच्छ कार्यालय के तहत स्वच्छता कार्यक्रम चलाये गये। सभी स्वच्छता कार्यक्रम में सोषल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के मानको का पालन किया गया।


       वाराणसी मंडल में नामित अधिकारियों की देख-रेख में रेलकर्मियों द्वारा स्वच्छ नीर के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर स्वच्छ पानी के लिये लगाये गये वाटर स्टोरेज टैंक की सफाई की गयी, वाटर टेस्टिंग किट से पानी के स्वच्छता की जांच की गयी, यात्रियो को स्वच्छ पानी की उपलब्धता तथा यात्री सेवा के प्रत्येक स्थानों पर यात्रियों हेतु गुणवत्ता युक्त पानी की उपलब्धता सुनिष्चित करायी गयी।


        लखनऊ मंडल के स्वच्छ परिसर कार्यक्रम  के अन्तर्गत नामित अधिकारियों की देख-रेख में लखनऊ जं. गोण्डा, डीजल शेड गोण्डा, गोरखपुर, न्यू कोचिंग काम्प्लेक्स गोरखपुर, मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ, बड़ी लाइन कोचिंग डिपो, ऐषबाग, टीआरडी/डिपो, लखनऊ जं. स्थित रेल परिसरों की साफ-सफाई की गयी।


        इज्जतनगर मंडल पर स्वच्छ कार्यालय के अन्तर्गत सभी शाखा अधिकारियों की देख-रेख में रेलकर्मियों द्वारा इज्जतनगर मंडल के सभी विभाग के कार्यालयों, स्टेषनों स्थित कार्यालयों एवं इज्जतनगर मंडल के सभी स्टेषनों पर स्थित कार्यालयों की साफ-सफाई की गयी तथा पुराने अनुपयोगी सामानों को निस्तारित कराया गया।


       इस प्रकार के स्वच्छता कार्यक्रम 30 सितम्बर, 2020 तक निरन्तर चलाये जायेंगे।


Post a Comment

0 Comments