रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं उन्हें बेहतर यात्रा सुविधा हेतु निरन्तर प्रयासरत

गोरखपुर 25 सितम्बर, 2019। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं उन्हें बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 24 सितम्बर, 2020 को रेलवे सुरक्षा बल एकमा रेलवे स्टेषन के पास एक व्यक्ति को गाड़ी सं. 05910 के वातानुकूलित कोच में सामानों की खोजबीन करते हुए को पकड़ लिया। तलाषी के दौरान उस व्यक्ति के पास चोरी का 04 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद ईयर फोन, एक 01 अदद व अन्य सामान बरामद हुआ। आरोपी के विरूद्व राजकीय रेल पुलिस, छपरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। 24 सितम्बर, 2020 को रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज रामबाग के निरीक्षक एवं स्टाफ द्वारा इंडिया चैराहा के पास से 02 अदद ई-टिकट के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया तथा उसे रेलवे अधिनियम के अन्तर्गत उनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। 23 सितम्बर] 2020 को रेलवे सुरक्षा बल, लखनऊ एवं कमर्षियल विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाये गये अभियान के तहत लखनऊ जं. स्टेषन पर एक व्यक्ति को 02 अदद ई-टिकट के साथ पकड़कर रेलवे अधिनियम के अन्तर्गत उनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।


Post a Comment

0 Comments