लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल द्वारा शनिवार, 12 सितंबर को तत्काल टिकटों, वरिष्ठ नागरिक, टिकटों के ट्रांसफ़र इत्यादि के खेल में कई अनियमितताओ को लेकर 02554, 09038, 02541, 01016, 02555, 02566, 04673,
02591, 02534 एवं 02533 इत्यादि गाड़ियों में मण्डल रेल प्रबंधक, डा0 मोनिका अग्निहोत्री के आदेशानुसार, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री अम्बर प्रताप सिंह के निर्देश पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस के संखवार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर फर्जीवाड़े के खिलाफ कार्यवाही की गईं जिसमेँ अबतक के सबसे अधिक 235 यात्रियों से 206026 रुपये यात्री किराए एवं अर्थदंड के रुप में लिये गये।
0 Comments