गोरखपुर 13 सितम्बर, 2020, पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय राजभाषा विभाग द्वारा 14 से 18 सितम्बर, 2020 तक राजभाषा सप्ताह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सभी कार्यक्रम आनलाइन आयोजित किये जायेंगे।
महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे एवं पूर्व-मध्य रेलवे श्री ललित चन्द्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में 14 सितम्बर, 2020 को पूर्वाह्न 11-00 बजे से क्षेत्रीय रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक एवं गृहमंत्री तथा रेल मंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में 15 सितम्बर, 2020 को अपराह्न 15-30 बजे से हिन्दी की संवैधानिक व्यवस्थाओं पर कार्यषाला का आयोजन किया जायेगा, जिसके वक्ता डा0 वरूण कुमार, निदेशक/राजभाषा, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली रहेंगे। उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं उप महाप्रबन्धक/सामान्य श्री ओमकार सिंह की अध्यक्षता में 16 सितम्बर, 2020 को 15-30 बजे तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विण्डोज-10 के नये फीचर, विषेषताएं एवं उपयोग की प्रस्तुति श्री श्याम बाबू शर्मा, वरिष्ठ अनुवादक/मुख्यालय, गोरखपुर द्वारा किया जायेगा। मुख्य राजभाषा अधिकारी की अध्यक्षता में 17 सितम्बर, 2020 को अपराह्न 15-30 बजे से ‘कबीर की सामाजिक चेतना‘ विषय पर साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, जिसके मुख्य वक्ता श्री राकेश त्रिपाठी, पूर्व मुख्य परिचालन प्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे होंगे। मुख्य राजभाषा अधिकारी की अध्यक्षता में 18 सितम्बर, 2020 को अपराह्न 16-30 बजे से वर्चुअल काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कविगण श्री राजेश राज गोरखपुर, श्री भूषण त्यागी वाराणसी डा0 चारू शीला सिंह गोरखपुर, श्री देवेन्द्र नटखट झांसी, श्री पी.के.दीवाना बरेली, श्रीमती निषा राय गोरखपुर एवं श्री प्रभाकर मिश्र इज्जतनगर द्वारा सहभागिता की जायेगी।
0 Comments