गोरखपुर में रेलवे सुरक्षा बल के महिला कान्सटेबल प्रशिक्षुओं के दीक्षान्त परेड समारोह 14 सितम्बर को

गोरखपुर 13 सितम्बर 2020, रेलवे सुरक्षा विशेष बल, द्वितीय वाहिनी, रजही कैम्प, गोरखपुर में रेलवे सुरक्षा बल के महिला कान्सटेबल प्रशिक्षुओं के दीक्षान्त परेड समारोह 14 सितम्बर, 2020 को प्रातः 08-30 बजे सम्पन्न होगा। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव महिला कान्सटेबल प्रशिक्षुओं के परेड का निरीक्षण करेंगे।


इस दीक्षान्त परेड में रेलवे सुरक्षा बल के 546 महिला कान्सटेबल प्रशिक्षु भाग लेंगी। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा विषेष बल के कमान्डिंग आफिसर/द्वितीय वाहिनीं/रेलवे सुरक्षा विषेष बल, रजही कैम्प श्री अनिरूद्ध चैधरी, वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं रेलवे सुरक्षा बल/रेलवे सुरक्षा विषेष के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहेंगे।  


इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 से बचाव हेतु सुरक्षा मानकों का पालन किया   जायेगा। 


Post a Comment

0 Comments