लखनऊ 14 अगस्त 2020। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार भारतीय ’स्वतंत्रता दिवस’ पर्व मनाये जाने से पूर्व, देशव्यापी ’विशेष स्वच्छता अभियान’ दिनांक 10 अगस्त से 16 अगस्त तक के लिए चलाया जा रहा है। मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के निर्देश पर मण्डल के रेलवे स्टेशनों, विशेष रूप से रेलवे ट्रैैक, स्टेशन स्थित रेलवे के कार्यालयों, रेलवे निर्माण स्थलों तथा स्टेशनों के किनारे पड़ने वाले क्षेत्रों, रेलवे ट्रैैक (शहरी क्षेत्र से गुजरने वाले), पम्प हाउस, रेलवे समपारों, प्लेटफार्मों के दोनों छोर पर, शौचालयों, रेलवे प्रशासनिक कार्यालयों, पेयजल स्थलों, हेल्थ यूनिट, कैबवे, रेलवे आवासीय कालोनियों, काऊ कैचर, टैक्सी स्टैण्ड, साइकिल स्टैण्ड आदि की सघन साफ-सफाई की जा रही है। शहरी क्षेत्रों में ट्रैैक पर रैगपिकिंग की जा रही है तथा ट्रैैक के किनारे पड़े अपशिष्ट/कूड़ा करकट को हटाया जा रहा है।
इंजीनियरिंग, याॅत्रिक (ईएनएचएम) एवं मेडिकल विभाग द्वारा गैर सरकारी संगठनों तथा स्काउट गाइड्स एवं एन.जी.ओ की सहभागिता से श्रमदान द्वारा डीजल शेड गोण्डा, ’एआरटी शेड’ गोरखपुर, कोचिंग डिपो ऐशबाग, कोचिंग डिपों गोरखपुर में तथा ट्रैैक के किनारे पर पालीथीन तथा प्लास्टिक कचरे इकठठा कर उसके निस्तारण पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है। स्टेशनों, रेलवे कालोनियों की नालियों की साफ-सफाई के दौरान व्यापक रूप से सिल्ट निकालने का कार्य किया जा रहा है। मैलानी स्टेशन पर रेलवे स्कै्रप द्वारा पार्क सुसज्जित किया जा रहा है।
इस दौरान विधिवत रूप से लोको, गार्ड ब्रेकवान, आर.पी.एफ.पोस्ट व चैकियों पर, पार्सल आफिस, मालगोदामों, डीजल लाबी गोण्डा, स्टेशनों के सरकूलेटिंग एरिया पर स्थित स्टील बैंचेज, यात्री हाल आदि को सेनिटाइज किया जा रहा है। कोविड-19 से सम्बंधित सभी आवश्यक निर्देश व सतर्कता बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनीटाइजर के प्रयोग आदि का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।
आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों, रेलवे परिसरों एवं रेलवे कालोनियों में विशेष स्वच्छता अभियान सम्बन्धी साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान को यात्री जनों एवं आम जनमानस तक संदेश पहुॅंचाया जा रहा है, कि वह रेलवे ट्रैैक और स्टेशन परिसर में कूड़ा करकट, प्लास्टिक कचरा आदि ना फेंके। रेलवे स्टेशन आपकी अपनी सम्पत्ति है तथा इसको स्वच्छ रखना आपका नैतिक कर्तव्य भी है। रेलवे परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें। शहरी क्षेत्र से गुजर रहे रेलवे ट्रैैक आस पास के मोहल्लों में भारत स्काउट एण्ड गाईड तथा रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सफाई संबंधी जागरूकता संदेश प्रसारित किये गये तथा लोगों को साफ सफाई के लिए निर्देश भी दिए गये। साथ ही गन्दगी फैलाने वालों पर 5000 रूपये तक की दण्डनात्मक कार्यवाही की जानकारी भी दी गयी।
0 Comments