बलिया में आज मिले 101 कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक और हुई मौत


 






बलिया। जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज जिले में 101 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये। इस तरह जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 2930 के करीब पहुंच गई है। लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं है। मास्क व सोशल डिस्टेंस को लेकर कही भी गंभीरता नहीं दिख रहा।


आज के नये केस :-


नवानगर ब्लाक- डोमनपुरा में 14, गंग किशोर में 02, 

सिकन्दरपुर में 20

 

चिलकहर ब्लाक- हजौली में 01, टीकादेउरी में 01, 

 

गड़वार ब्लाक- सिहाचंवर में 01, बघुड़ी में 03, गड़वार में 08, निहालपुर में 03, रतसर में 01, सिकरियाकलां में 01,

खरहाटार में 01

 

मुरलीछपरा ब्लाक- श्रीपतिपुर में 01

 

बेरूआरबारी ब्लाक- धनौती में 01

 

सीयर ब्लाक- सेजरी में 01, पिपरौली में 01, बांसपार में 03, बेल्थरारोड में 04, तुर्तीपार में 01, लोहटा में 01

 

नगरा ब्लाक- तिलकारी में 01

 

बांसडीह ब्लाक- बघौता में 01, बघाव में 01, केदारपुर में 01, बड़की सेरिया में 01

 

चिलकहर ब्लाक- कझांरी 01, बुढू 01

 

रसड़ा ब्लाक- नगपुरा में 01, असनवार में 01, राघोपुर में 01

 

बैरिया ब्लाक- करमानपुर आटा मिल में एक, उदईछपरा में एक

 

बलिया शहर- परमंदापुर में 01, तिखमपुर में 04, जनता मार्केट में 01, जगदीशपुर पानी टंकी में 01, मिड्ढ़ी में 01

आवास विकास कालोनी में 02

 

दुबहर ब्लाक- बेलाडीह में 01, 

 

सोहांव ब्लाक- फिरोजपुर में 04, चौरा में 01, सरयां में 01






Post a Comment

0 Comments