लखनऊ: 02 जनवरी 2020। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ओलावृष्टि से प्रभावित जनपदों में हुई हानि का आकलन करते हुए पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारियों को ओलावृष्टि से हुई हानि एवं फसल के नुकसान से प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने के कार्य में पूरी तत्परता बरती जाए।
0 Comments