*बलिया।* यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के विकास भवन शाखा के स. प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह की सेवानिवृत्ति पर बैंक के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने भावभीनी विदाई दिया। श्री सिंह का यूनियन बैंक में 41 वर्ष का लम्बा कार्यकाल रहा।
इस मौके पर उजियार शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता, गड़वार शाखा प्रबंधक सोनू कुमार, चित्तबरागांव प्रबंधक अमित कुमार सिंह, मुख्य शाखा से अमित कुमार सिंह, सिकंदरपुर से सुनील कुमार गुप्ता, फेफना से अंकित कुमार श्रीवास्तव, रिटायर्ड वरिष्ठ प्रबंधक अखिलेश चंद्र श्रीवास्तव ने माल्यार्पण कर श्री सिंह के सेवानिवृत्ति पश्चात् स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यूनियन बैंक -विकास भवन के शाखा प्रबंधक पुनीत कुमार श्रीवास्तव ने श्री सिंह को कर्मठ, ईमानदार एवं समयनिष्ठ अधिकारी बताते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया। श्री सिंह का कविता एवं ग़ज़ल लिखने का शौक शुरू से ही रहा है। इस मौके पर उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति पर स्वरचित कविता भी सुनायी।
श्री सिंह बलिया के ही कथरिया गाँव के मूल निवासी है और वर्तमान में चंद्रशेखर स्थित अपने निजी आवास में रहते हैं। इस मौके पर श्री सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज सिंह (पूर्व प्रधानाध्यापिका) भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार ने किया।
0 Comments