बलिया। मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश शासन, श्री उपेंद्र तिवारी जी का आगमन जनपद में हो चुका है। मा0 मंत्री जी द्वारा विभिन्न ग्रामों में आयोजित जन-चौपाल कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जिसमें 04 जनवरी को सायं 04 बजे पंचायत भवन रतसड विकास खंड गड़वार में तथा 06 जनवरी को शाम 04 बजे ग्राम नसीरपुर मठ विकास खंड सोहांव में आयोजित जन-चौपाल कार्यक्रम में भाग लेंगे।
0 Comments