*समस्त पदाभिहित स्थलों (मतदेय स्थलों) पर द्वितीय कैंप का आयोजन 05 जनवरी को*

*समस्त बी0एल0ओ0/पदाभिहित अधिकारी* *अपने-अपने निर्धारित मतदेय स्थल पर* *उपस्थित रहेंगे वर्ना अनुपस्थित पर होगी* *कार्यवाही*

 

बलिया। अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2020 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं की सुविधा हेतु 05 जनवरी को समस्त पदाभिहित स्थलों (मतदेय स्थलों) पर द्वितीय विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जनसामान्य से दावे और आपत्तियां यथा फार्म 6, 7, 8, व 8ए प्राप्त किए जायेंगे।

       अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामआसरे ने बताया है कि समस्त बी0एल0ओ0/पदाभिहित अधिकारी अपने-अपने निर्धारित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेंगे तथा उच्चाधिकारियों द्वारा भ्रमण कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। ऐसे सभी पात्र मतदाता जो 01 जनवरी, 2020 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु प्राप्त कर चुके हैं परंतु उनके नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से छूट गए हैं वे निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज करा कर गौरवान्वित हो।

Post a Comment

0 Comments